Man arrested for fake tweet of bomb in Dibrugarh Rajdhani in Agra
आगरालीक्स ..आगरा में राजधानी में पांच बम होने की सूचना टवीट करने वाले को पकड लिया, भाई के आने तक राजधानी रुकी रहे, इसके लिए युवक ने टवीट किया था, ट्रेन को रोक कर चेकिंग की गई लेकिन बम नहीं मिला। जीआरपी ने युवक को पकड लिया, उसके खिलाफ आगरा कैंट थाने में रेलवे एक्ट और 505 (बी) सरकारी जनसूचना साधन पर अफवाह या भ्रामक जानकारी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी जीआरपी जोगेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि ग्वालियर के मुरार निवासी संजीव सिंह गुर्जर ने शुक्रवार को शाम 4.12 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग करते हुए ट्वीट किया दिल्ली से कानपुर सेंट्रल जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी में पांच बम रखे हैं, कृपया जल्दी कोई एक्शन लें। शुक्रवार शाम को संजीव सिंह गुर्जर ने टवीट किया, इसे रेल मंत्री को टैग करते हुए लिखा कि डिब्रूगढ राजधानी में पांच बम रखे हुए हैं। ट्रेन को अलीगढ़ के दादरी रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तक रोककर चेक किया गया। सूचना फर्जी निकली, इसके बाद जीआरपी ने जांच शुरू कर दी।
ट्रेन ना छूट जाए, इसलिए किया टवीट
जीआरपी ने ग्वालियर निवासी संजीव सिंह गुर्जर को आगरा से अरेस्ट कर लिया। जीआरपी की पूछताछ में संजीव ने बताया कि उसका भाई राहुल असम में आर्मी में तैनात है। वो ग्वालियर से केरला एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था, जहां से उसे डिब्रूगढ़ राजधानी पकड़नी थी, केरला के चार घंटे लेट होने के बाद भाई ने इसकी जानकारी दी। इसी लिए उसने ट्रेन में बम रखे होने की सूचना देकर ट्रेन को दिल्ली में ही रोके जाने के लिए ट्वीट किया था।
ये है प्रावधान
एसपी जीआरपी ने बताया कि मुकदमा गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है, ताकि लोग इस तरह की झूठी सूचना सोशल मीडिया या सरकारी हेल्पलाइनों पर देने से बचें। इसमें तीन से छह साल तक की सजा और 50 हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।