Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Many including PM Modi’s ministers Ashwini Vaishnav, Jaishankar, Bhupendra took charge, Jitendra, Chirag and Jayant also reached office
नईदिल्लीलीक्स..पीएम मोदी सरकार के मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू किया। अश्विनी वैष्णव, एस जयशंकर भूपेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, चिराग और जयंत ऑफिस पहुंचे।
मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्री, जय जयशंकर ने विदेश मंत्री और भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाला। डॉ. जितेंद्र सिंह, चिराग पासवान और जयंत चौधरी भी अपने-अपने ऑफिस पहुंचे
एसजयशंकर ने लगातार दूसरी बार विदेश मंत्रालय संभाला
जयशंकर देश के पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला है। जयशंकर सुबह अपनी दफ्तर पहुंचे, अधिकारियों से मिले और कामकाज शुरू कर दिया।
चीन और पाकिस्तान से रिश्ते अलग-अलगः जयशंकर
उन्होंने इस पर मौके पर कहा- जहां तक पाकिस्तान और चीन का सवाल है, दोनों देशों के साथ रिश्ते अलग हैं और समस्याएं भी अलग हैं। चीन को लेकर हमारा फोकस रहेगा सीमा मुद्दों का समाधान ढूंढना और पाकिस्तान के साथ हम वर्षों पुराने सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे का समाधान ढूंढना चाहेंगे।
मोदी जी का रेलवे से भावनात्मक संबंधः अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- लोगों ने पीएम मोदी को फिर से देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है। इसमें रेलवे की बहुत बड़ी भूमिका होगी। पिछले 10 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेलवे में कई सुधार किए हैं। चाहे वह रेलवे का विद्युतीकरण हो, नई पटरियों का निर्माण, नई तरह की ट्रेनें, नई सेवाएं या स्टेशनों का पुनर्विकास हो। मोदी जी का रेलवे से भावनात्मक संबंध है।
सुरेश गोपी ने भी कार्यभार संभाला
सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री एमओएस के रूप में कार्यभार संभाला। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।
गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला
गिरिराज सिंह ने कपड़ा मंत्री का पदभार संभाला। इस दौरान पूर्व कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।