Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Mathura News : Gangster Harendra Rana acquitted in Shri Dham Express murder case of Mohit Bhardhwaj & constable in 2012 #agra
आगरालीक्स ….आगरा की महिला नेत्री शम्मी कोहली की हत्या के आरोपी मोहित भारद्वाज और एक सिपाही की श्रीधाम एक्सप्रेस में हत्या करने के आरोप में सुपारी किलर गैंगस्टर हरेंद्र राणा बरी, पुलिस अपने साथी की हत्या के साक्ष्य नहीं जुटा सकी। जानें पूरा मामला।
आगरा की सपा नेत्री शम्मी कोहली 2012 में आगरा से बस से लखनऊ जा रही थी, इटावा और कानपुर के बीच ढाबे पर बस रुकी। बस में घुसकर बदमाशों ने शम्मी कोहली को गोलियों से भून दिया था। हत्या के आरोप में पुलिस ने मोहित भारद्वाज को अरेस्ट कर लिया था।
एक अक्टूबर 2012 को श्रीधाम एक्सप्रेस में मोहित भारद्वाज की हत्या ( Shammi Kohali Murder case ) Agra
शम्मी कोहली हत्याकांड के आरोपी मोहित भारद्वाज को एक अक्टूबर 2012 को जिला कारगार आगरा से दिल्ली कोर्ट पर पेशी के लिए सिपाही योगेश, अमित और फैज मोहम्मद निकले। श्री धाम एक्सप्रेस में आगरा से मोहित भारद्वाज को लेकर सिपाही बैठे, दिल्ली में पेशी के बाद आगरा लौट रहे थे। मथुरा से ट्रेन चलने पर तीन बदमाश पुलिस वर्दी और तीन सादा कपड़ोें में आए और चलती ट्रेन में मोहित भारद्वाज और कांस्टेबल फैज मोहम्मद की हत्या कर दी, कांस्टेबल को ट्रेन से नीचे फेंक दिया। कांस्टेबल का शव अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिला था। इस मामले में हरेंद्र राणा सहित चार आरोपी थी, पुलिस साक्ष्य और सुबूत पेश नहीं कर सकी। इस मामले में एडीजे पंचम मथुरा के कोर्ट ने हरेंद्र राणा सहित चारों आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।