एफएच मेडिकल कॉलेज, टूंडला में एमबीबीएस में वर्ष 2014 में 150 छात्र छात्राओं का प्रवेश हुआ था। इस साल अगस्त में परीक्षा होने के बाद बुधवार को रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें 150 में से 92 छात्र फेल हैं। इतने अधिक छात्र छात्राएं फेल होने पर आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में हंगामा किया तोडफोड कर दी। पफेल होने पर एक छात्रा ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या की कोशिश की, उसे साथी छात्रों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। आक्रोशित छात्रों को देख पुलिस पफोर्स बुला लिया गया है। छात्र कॉलेज में भूख हडताल पर बैठ गए हैं।
15 लाख डोनेशन में प्रवेश, नहीं हुई पढाई
डॉ भीमराव अंबेडकर विवि से संबदध् एफएच मेडिकल कॉलेज को एमसीआई ने वर्ष 2014 में एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की मान्यता दी थी। कॉलेज में मैनेजमेंट कोटे से सीधे प्रवेश लिए गए, इसके लिए 10 से 15 लाख डोनेशन ली गई। छात्रों का आरोप है कि लाखों रुपये डोनेशन लेने के बाद भी कॉलेज में पढाई नहीं कराई गई। चिकित्सा शिक्षक भी पढाने नहीं आते थे।
एसएन में हुई कॉपी चेक, छात्र हुए फेल
एफएच मेडिकल कॉलेज की कॉपियों एसएन में जांच के लिए भेजी गई थी। कोडिंग के चलते कॉलेज संचालक को यह पता नहीं चला कि कॉपी किस मेडिकल कॉलेज में चेक हो रही हैं। कॉलेज में मेरिट से प्रवेश नहीं हुआ था और पढाई भी नहीं हुई। इसके चलते छात्र मूल्यांकन में फेल हो गए।
Leave a comment