Meteorological Department warns of thunderstorm and rain in many cities of UP including Agra, impact of western disturbance
आगरालीक्स…आगरा सहित यूपी के कई शहरों में आंधी-बारिश, बिजली गिरने की आशंका। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया…
दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर प्रदेश के कई इलाकों में नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने 13-14 अप्रैल के लिए प्रदेश के कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आंधी-पानी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के भी आसार जताए हैं।
धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।
इन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट
आगरा, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, शामली व आसपास के इलाकों में तेज हवा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर व आसपास बिजली गिरने के आसार हैं।