आगरालीक्स…(देखें वीडियो) कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में महिला नेत्री भड़की. कहा—यहां के नेताओं में तमीज नहीं, मेरे साथ अभद्रता की. मेरा कंधा पकड़कर…
पार्टी उपाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस तैयारी में जुट गई है. रविवार को मथुरा के वृदावन में आगरा और कानपुर मंडल के ब्लाक अध्यक्ष सहित जिला और शहर अध्यक्षों के प्रशिक्षण की शुरुआत कांग्रेस ने की है. लेकिन रविवार को पहले दिन यहां बखेड़ा खड़ा हो गया. कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए शिविर छोड़ दिया. वे गुस्से में आकर शिविर छोड़कर जाने लगीं. इस दौरान मामला बढ़ता देख कांग्रेस के अन्य नेता उन्हें मनाने के लिए जुट गए.
मेरा कंधा पकड़कर रोका
कांग्रेस नेत्री प्रीति तिवारी ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण शिविर में जिस समय राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का वर्चुअल संबोधन चल रहा था, उस समय वह शिविर में एंट्री कर रही थीं लेकिन उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने उनका कंधा पकड़कर रोक दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी हिम्मत कैसे हुई मेरा कंधा पकड़ने की. मैं एक महिला पदाधिकारी नहीं अगर सामान्य महिला कार्यकर्ता भी होती तो भी उनको ये हक नहीं है कि वो इस तरह से अभद्रता करें. प्रीति तिवारी की शिकायत का मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद तक पहुंच गया लेकिन बताया जाता है कि वह उनके आरोपों को सुनकर वहां से निकल गए.
इधर पार्टी के बड़े नेता प्रीति तिवारी को मनाने के लिए जुटे हुए हैं. इस स्थिति में उन्हें मनाने के लिए कांगेस के विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर, वरिष्ठ नेता महेश पाठक जुटे रहे. फिलहाल ये मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.