कान्सेप्ट फोटो
यह मामला बरहन क्षेत्र के एक गांव का 16 दिसंबर का है। पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंगों के साथ उनका तीन महीने पहले झगड़ा हुआ था। दबंगों के साथ मिलकर वहां के प्रधान ने उन्हें पिटवा दिया। उनका साथ एक जिला पंचायत सदस्य ने भी दिया। इसके बाद जब उनकी थाना बरहन में सुनवाई नहीं हुई तो वे डीआईजी आगरा की शरण में गए। डीआईजी ने उन्हें सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। दबंगों ने गांव में न रहने का फरमान सुना दिया।
14 दिसंबर को वे गांव लौटे। 16 दिसंबर को परिवार की एक किशोरी बाजार में सामान लेने जा रही थी। तभी रास्ते में पप्पू, हजारीलाल, सुखवीर, ओमवीर, सचिन ने उसे पकड़ लिया। उसे पीटते हुए दुष्कर्म की नीयत से खींचकर ले जाने लगे। चीख पुकार सुन पहुंची उसकी मां को भी पीटा और बेटी को गांव में नंगा घुमाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचाया। परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू, हजारीलाल, सुखवीर, ओमवीर, सचिन समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Leave a comment