आगरालीक्स..आर्यन खान को देखने के लिए जेल के बाहर खड़े थे हजारों लोग. जेबकतरों ने कर दिए दस लोगों के मोबाइल फोन पार…..अब जा रहे थाने
मुंबई में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को तो रिहाई मिल गई हो लेकिन आर्यन को देखने के लिए जेल के बाहर खड़े लोगों के मोबाइल जेब कतरे पार कर गए. दरअसल आर्यन खान की शनिवार सुबह रिहाई हुई थी. सुबह से ही यहां हजारों की संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच गए. इनमें मीडिया कर्मियों की संख्या भी बहुत थी. लेकिन इस भीड़ का फायदा जेबकतरे उठा ले गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाहर खड़े कई लोगों के मोबाइल जेब कतरों ने पार कर दिए. जब लोगों ने खुद की जेबों को चेक किया तो मोबाइल गायब थे. उनमें से कुछ ने मुंबई के एनएम नगर पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. इससे पहले शुक्रवार को भी मन्नत के बाहर खड़े छह लोगों के मोबाइल भी चोरी हुए थे.