आगरालीक्स…स्क्रीन पर दिखेगी हाथ पैर की नसें और उनमें रुकावट..इलाज होगा आसान. आगरा में प्रदेश की पहली अत्याधुनिक मशीन शांति वेद हाॅस्पिटल में की गई स्थापित.
प्रदेश में पहली इस तरह की मशीन
आगरा में अत्याधुनिक फ्लैट पैनल डिटेक्टर सब्सट्रेक्शन एंजियोगा्रफी सी-आर्म मशीन की स्थापना शहर के शांति वेद हाॅस्पिटल में की गई है. दावा किया जा रहा है कि ये प्रदेश की पहली मशीन है. इस मशीन की स्थापना से इलाज में आसानी होगी और किडनी रोग, हड्डी की सर्जरी, दिमाग के आॅपरेशन, हाथ-पैरों में बड़ी धमनियों के संकरा होने से पैदा होने वाली रक्त के बहाव में रुकावट के कारण होने वाली बीमारियों के इलाज में स्क्रीन पर लाइव देकर सफलतापूर्वक आॅपरेशन किया जा सकेगा. इस मशीन की स्थापना से आगरा के लोगों को दिल्ली, मुंबई की ओर रुख नहीं करना होगा.

सिकंदरा स्थित शांति वेद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में ऐलनजर्स कंपनी की फ्लैट पैनल डिटेक्टर सब्सट्रेक्शन एंजिओग्राफी सी – आर्म मशीन की स्थापना गुरुवार को वरिष्ठ उद्योगपति एवं एफमेक के अध्यक्ष पूरन डाबर ने फीता काट कर किया / यह सी-आर्म डिजिटल एंजिओग्राफी मशीन उत्तर प्रदेश में पहली मशीन है जो आगरा में स्थापित हुई है. मुख्य अतिथि पूरन डाबर ने बताया की आधुनिकता के इस युग में आगरा के मरीजों को अब दिल्ली , मुंबई का रुख नहीं करना होगा. इस मशीन के स्थापित होने से आगरा के मरीजों को निश्चित ही लाभ होगा .
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय प्रकाश व् डॉ संजय प्रकाश ने सयुंक्त रूप से बताया की किडनी रोग ,हड्डी की सर्जरी , दिमाग के ऑपरेशन हाथ -पैरो में बड़ी धमनियों के संकरा होने से पैदा होने वाली रक्त के बहाव में रूकावट के कारन होने वाली बीमारीयों के इलाज में इस मशीन पर लाइव पारदर्शी छवि को दिखने से सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया जा सकेगा. इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ मधु प्रकाश , डॉ श्वेतांक प्रकाश , डॉ ब्लॉसम प्रकाश , डॉ शिवांक प्रकाश , डॉ स्वाति प्रकाश , तक्ष जयसिंघानी , उमेश त्रिपाठी , पवन सिंह , अतुल शर्मा , पवन चौहान एवं शोभित आदि मौजूद रहे .