More than 10 thousand Corona patients are also cured in Agra
आगरालीक्स….आगरा में अब 10 हजार से ज्यादा मरीज भी हुए ठीक. एक्टिव केस अब केवल 134. रिकवरी भी 97 प्रतिशत से हुई ज्यादा…
18 नये केस मिले
पिछले दो दिनों के मुकाबले बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या तो बढी लेकिन उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो गए. बुधवार को कोरोना के 18 नये संक्रमित मिले, जबकि 23 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए. आगरा में अब कुल संक्रमितों की संख्या 10320 हो गई है. इनमें से अब 10016 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. जिले में अब एक्टिव केस केवल 134 है जबकि अब तक आगरा में इस संक्रमण ेस 170 लोगों की मौत भी हो चुकी है. आगरा में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 97.05 हो गई है.