
…..मध्य प्रदेश प्री मेडिकल टेस्ट (एमपी पीएमटी ) घोटाले में गिरफ्तारी शुरू हो गई हैं। इसमें एसएन सहित प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्र भी फंस गए हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए एमपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 34 वांटेड की सूची तैयार की है। वांटेड के पोस्टर लेकर एसएन पहुंची। इन्हें एसएन लाइब्रेरी में लगाय गया है। इनके बारे में जानकारी देने पर दो हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।एमपी पीएमटी घोटाले में एसएन के करीब एक दर्जन छात्रों के खिलाफ जांच चल रही है। वहीं, तीन छात्र गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। उनसे पूछताछ और एसटीएफ की जांच के बाद कई और एमबीबीएस छात्रों की गिरफ्तारी होनी है। एसएन में शनिवार दोपहर में पहुंची एसटीएफ की टीम ने कॉलेज प्रशासन को वांटेड के पोस्टर दिए हैं। इसमें एसएन के एमबीबीएस छात्र भी हैं। ये पोस्टर एसएन में जगह-जगह लगाए जाएंगे। जिससे आरोपियों की धरपकड़ में मदद मिल सकेगी। प्राचार्य डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि लाइब्रेरी के साथ ही लेक्चर थिएटर में पोस्टर लगाए जाएंगे।
फोटो से आरोपियों की पहचान करेगी टीम
एसटीएफ की टीम एसएन के एमबीबीएस छात्रों के चेहरे का मिलान वांटेड के फोटो से करेगी। इसके लिए एमबीबीएस के सभी प्रोफेशनल और इंटर्न को क्लास में बुलाया जाएगा। एसटीएफ की टीम जांच करने के साथ ही आरोपी छात्रों के बारे में पूछताछ भी करेगी।
Leave a comment