
बॉस्केटबॉल खेली और जीप में घूमे
धौनी बुधवार शाम को आगरा आ गए, रक्षा मंत्रालय के पीआरओ के अनुसार गुरुवार को उनका मेडिकल चेकअप हुआ। इसके बाद वे जीप में घूमे और बॉस्केटबॉल भी खेली। गुरुवार शाम को धौनी के आगरा मे होने की सूचना फैलने के बाद फोन घनघनाने लगे। मगर आर्मी एरिया में होने के चलते उनसे कोई मिल नहीं सकता है।
बाइक से एएन 32 विमान
क्रिकेट के बाद धौनी को रांची की सडकों पर बाइक चलाते देखा जा सकता है, वे मस्ती के मूड में बाइक चलाते हैं। अब वे एएन 32 विमान से पैराशूट से जंप लगाएंगे, यह चुनौतियों से भरा है और रोमांचक भी है। इसलिए लिए उन्हेें ट्रेनिंग दी जा रही है।
सात दिन की ट्रेनिंग के बाद करेंगे जंप
धौनी को पेराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल आगरा में सात दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी, ट्रेनर उन्हें डमी विमान से पैरा जंपिंग की प्रेक्टिस कराई जाएगी। इसके बाद आठवें दिन उन्हें मलपुरा पैरा जंपिंग ग्राउंड पर जंप करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें जंप करने की ट्रेनिंग सात दिन और दी जाएगी। 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद उन्हें पांच जंप करनी है। इसमें सफल होने के बाद पैरा ट्रूपर बन जाएंगे।
Leave a comment