Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Mumbai Rain Update : Train route divert, Flight disrupt, Water logging on road #mumbai
मुंबईलीक्स… देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का कहर, रेलवे ट्रैक से लेकर सड़कों पर भरा पानी, ट्रेनों का संचालन रोका गया। उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश। ( Mumbai Rain Update : Train route divert, Flight disrupt, Water logging on road)
मुंबई के साथ ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव हो गया है। इसके बाद महाराष्ट्र में कल्याण, कसारा रेलवे स्टेशन के बीच जलभराव से लंबी दूरी की ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इसमें एलटीटी तिरुवंनपुरम एक्सप्रेस, सीएसएमटी नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस, एलटीटी पुरी एसएफ एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है।