आगरा में सस्ती दर पर लेप्रोस्कोपिक विधि से आॅपरेशन
आगरालीक्स… आगरा में सस्ती दर पर लेप्रोस्कोपिक विधि से गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली की पथरी के आॅपरेशन किए जाएंगे, सेल्सा का अध्यक्ष बनने के बाद सर्जन डॉ सुनील शर्मा ने घोषणा की है।
शनिवार को होटल अमर में सेल्सा की नई कार्यकारिणी ने कार्यभार ग्रहण किया। नवदीप हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुनील शर्मा ने लेप्रोस्कोपिक सर्जन की एसोसिएशन सेल्सा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि सस्ती दर पर लेप्रोस्कोपिक विधि से आॅपरेशन के साथ ही पडोसी जिलों के डॉक्टरों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। डॉ अपूर्व चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ एचएस असोपा, डॉ एसडी मौर्या, डॉ रवि पचौरी, डॉ अनुपमा शर्मा आदि मौजूद रहे।