
टूरिज्म है प्राथमिकता
एसएसपी डॉ प्रतिन्दर सिंह ने चार्ज लेने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आगरा टूरिस्ट प्लेस है। यहां देश विदेश के पर्यटक आते हैं, वे अच्छ अनुभव लेकर जाएं यही प्राथमिकता रही, इसके साथ ही शहर में जाम न लगे, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
एसएसपी पद के लिए चलती रही अटकलें
सोमवार को 42 आईपीएस के तबादले किए गए थे। इसके तहत आगरा के एसएसपी राजेश डी मोदक को अलीगढ पीएसी का सेना नायक बनाया गया था और नोएडा के एसएसपी डॉ प्रतिन्दर सिंह का तबादला आगरा किया गया था। डॉ प्रतिन्दर सिंह को मंगलवार को ज्वाइन करना था, वे नोएडा से चार्ज छोडकर दोपहर में आगरा के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते से ही लौट गए। इसे लेकर चर्चाएं चलती रही कि एक लॉबी ने राजेश डी मोदक का तबादला रुकवा दिया है।
पंचायत चुनाव से पलटी बाजी
मंगलवार रात को राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद भी तबादले किए जाने पर आपत्ति की थी, इसके बाद डॉ प्रतिन्दर सिंह को आगरा का एसएसपी बने रहने के निर्देश दिए गए।
Leave a comment