Saturday , 1 February 2025
Home बिगलीक्स No Tax on Rs 12 Lakh Income, Full Calculation, Claim for 60000 tax rebate for zero tax on 1 lakh per month salary
बिगलीक्स

No Tax on Rs 12 Lakh Income, Full Calculation, Claim for 60000 tax rebate for zero tax on 1 lakh per month salary

नईदिल्लीलीक्स… एक लाख रुपये महीने की सैलरी है तो इनकम टैक्स नहीं लगेगा। 12 लाख तक टैक्स फ्री, चार से आठ लाख पर 5 फीसदी टैक्स, कन्फ्यूज हो गए, आसान शब्दों में समझें। ( No Tax on Rs 12 Lakh Income, Full Calculation, Claim for 60000 tax rebate for zero tax on 1 lakh per month salary)


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में 12 लाख तक आय को टैक्स फ्री कर दिया है, इसके साथ ही नए टैक्स स्लैब भी जारी किए हैं। अभी तक पुराने और नए टैक्स रिजीम से आयकर दाता रिर्टन फायल करते हैं। पुरानी ​रिजीम से टैक्स फाइल करने वाले आयकर दाता का टैक्स 12500 रुपये बनता है तो आपको सेक्शन 87A के तहत टैक्स रिबेट क्लेम करने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा और टैक्स वापस हो जाएगा। जिन लोगों ने नई रिजीम चुनी है तो उन्हें 12500 की जगह 60000 रुपये के आयकर पर छूट मिलेगी और आईटीआर फाइल करने के बाद क्लेम करने पर छूट मिल जाएगी।


इसे ऐसे समझें कैसे 12 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
आपने नए टैक्स रिजीम को अपनाया है तो 60 हजार रुपये का आयकर बनता है तो उस पर छूट मिलेगी और 60 हजार रुपये क्लेम करने पर वापस आ जाएंगे। अब आयकर की गणना करें, सरकार के नए स्लैब के अनुसार चार लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं है। इसके बाद चार से आठ लाख पर पांच प्रतिशत टैक्स है यानी आठ लाख आय होने पर चार लाख रुपये पर 5 प्रतिशत टैक्स यानी 20 हजार रुपये आयकर बनेगा। आठ से 12 लाख आय पर 10 प्रतिशत टैक्स है इसका मतलब है कि आठ लाख तक की आय पर 20 हजार टैक्स, इसके बाद चार लाख की आय ​जो 12 लाख हो जाएगी उस पर 40 हजार रुपये का टैक्स बनेगा। अब जिस व्यक्ति की आय 12 लाख साल की है तो उस पर 60 हजार रुपये का टैक्स बन रहा है और नए रिजीम में 60 हजार रुपये के आयकर पर छूट दी जाती है। जिस व्यक्ति की आय एक लाख रुपये महीने यानी 12 लाख रुपये सालाना है तो उसकी आय पर 60 हजार रुपये टैक्स बनेगा लेकिन वह सेक्शन 87 A के तहत रिटर्न फाइल करते समय ​टैक्स रिबेट क्लेम करेगा और 60 हजार रुपये वापस मिल जाएंगे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: IMA doctors’ strike ends in Agra. Private clinics and hospitals were opened after 24 hours…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में निजी डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त. 24 घंटे बाद निजी क्लीनिक...

देश दुनियाबिगलीक्स

Budget 2025 : Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “In this Budget, the proposed development measures span 10 broad areas, focussing on the poor, youth, farmers and women

नईदिल्लीलीक्स… केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड आठवीं बार बजट पेश करते...

बिगलीक्स

Agra News Video : IMA, Agra Doctors on strike, Two Constable Line Haazir#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में डॉक्टर की थार इंस्पेक्टर की पत्नी...

बिगलीक्स

Agra News : 12 year old found dead after Mother scold for not reading#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में पढ़ाई ना करने पर मां के डांटने...