आगरालीक्स …आगरा में कंप्रेसर में विस्फोट से एक की मौत हो गई, उसकी पत्नी, बेटे सहित तीन घायल है, गोदाम के प्रथम तल पर बैंक में नोट बदलने को लाइन लगी हुई थी, इससे अफरा तफरी मच गई।
आगरा के बरहन के आंवलखेड़ा में नारायण सिंह का फर्नीचर और कांच का कारखाना है। मंगलवार सुबह 11.30 बजे आंवलखेड़ा निवासी 35 वर्षीय कारपेंटर शंभूदयाल कारखाना में कंप्रेसर से फर्नीचर पर पेंट कर रहा था, कंप्रेसर खराब होने की शिकायत मालिक से की थी। पर उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया। कुछड देर बाद ही कंप्रेसर जबरदस्त धमाके से फट गया। कारपेंटर के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। घटना से कुछ समय पूर्व उनकी पत्नी आरती और उनकी पुत्री खाना देने पहुंची थीं। धमाके के चलते वह भी मामूली घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कंप्रेसर में जिस समय विस्फोट हुआ, कारखाना के प्रथम तल पर स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त पर नोट बदलवाने को ग्रामीणों की लाइन लगी थी। उनमें अफरातफरी मच गई, विस्फोट की तीव्रता अधिक होने पर बैंक को क्षति पहुंच सकती थी। एसपी ग्रामीण (पश्चिमी) बबिता साहू ने बताया कारखाना मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment