आगरालीक्स…… आगरा में वाटरवक्र्स चौराहे से सिकंदरा तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गर्इ् है। अब वाहन चालकों को कमला नगर से पालीवाल पार्क और पालीवाल पार्क से कमला नगर आने के लिए यू टर्न लेना होगा। खंदारी के बाद अब सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा भी बंद कर दिया गया है। कमला नगर की तरह से आने वाले वाहन चालकों को विजय नगर, पालीवाल पार्क की तरफ जाने के लिए की पुलिया चौराहे से पहले हाईवे के कट से दूसरी तरपफ जाना होगा। इसी तरह पालीवाल पार्क की तरपफ से आने वाले वाहन चालकों को कमला नगर की तरफ आने के लिए चौराहे से आगे चलकर हाईवे के कट से दूसरी तरफ आना होगा।
Leave a comment