
दरअसल, ईएमआई फ्री कार आगरा ने स्कीम चलाई है कि नई गाडी और दो से तीन साल पुरानी गाडी जिसकी कीमत तीन लाख से अधिक है, उसे 31 हजार रुपये देने हैं, इसके बाद कार की किश्त कंपनी देगी, लेकिन महीने में कार 1500 किलोमीटर चलनी चाहिए। इसके लिए कार में जीपीएस भी लगाया गया है। अब कंपनी को क्या फायदा होगा, कंपनी के कर्मचारी यह समझाते हैं कि कार के आगे के दोनों गेट पर एडवरटाइजमेंट लगाए जाएंगे, इससे कंपनी को मोटी कमाई होगी, जब तक कंपनी किश्त देगी तब तक कार के गेट पर कंपनी अपने हिसाब से कोई भी एडवरटाइमेंट लगा सकती है।
यह कंपनी एटा के डीपी सिंह की बताई जा रही है, लेकिन उन्हें किसी ने देखा नहीं है। ईएमआई फ्री कार आगरा कंपनी ने फीरोजाबाद, मथुरा सहित अन्य जिलों में तीन से चार लाख में फ्रेंचाइजी भी दी है। इस तरह कंपनी फ्रेंचाइजी देने और कार स्वामियों से किश्त लेकर करीब 10 करोड की कमाई कर चुकी है।
Leave a comment