आगरालीक्स… सरकार से सस्ता सोने खरीदने का मौका आज से शुरू हो गया है, जो पांच दिन रहेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आने से बाजार में भी सोना सस्ता।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 26 अगस्त तक
सोने की खरीदारी और निवेश का एक और बेहतर मौका बना है। केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आज से शुरू हो रही है। इस योजना में 26 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है।
स्कीम में सोना 5147 रुपये प्रतिग्राम
इस स्कीम के आरबीआई रेट निर्धारित करती है। स्कीम में सोना 5147 रुपये प्रतिग्राम की दर से खरीदा जा सकता है।
वायदा बाजार में सोने-चांदी में नरमी का रुख रहा
केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आने से वायदा बाजार में भी आज सोने के भावों में कमी रही। सोना सोमवार दोपहर 51193 रुपये प्रति ग्राम पर रहा, जबकि चांदी 54890 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर चल रही थी।
ज्वैलरी के 22 अगस्त के रेट
फाइन गोल्ड 999 5155 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5031 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4588 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4176 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3325 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।