Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
OSCA aware for Beti Bachao, Beti Padhao
आगरालीक्स …………नुक्कड नाटक से बेटी बचाने का संदेश दिया जाएगा तो कविता पाठ से बेटी को पढाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। पीएम मोदी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एण्ड कल्चरल अवेयरनैस (ओस्का) अहम हिस्सा होगी। गुरुवार को
उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ. डिम्पल शर्मा की अध्यक्षता में आगरा कार्यालय में ओस्का की बैठक हुई। ओस्का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में पूरे राज्य में प्रशासन का सहयोग करेगा।
डॉ. डिम्पल शर्मा ने बताया कि ओस्का एक स्वैच्छिक रूप से कार्य करने वाला गैर-राजनैतिक एवं गैर-सरकारी राष्ट्रीय स्तर का पंजीकृत संगठन है। यह एक सांस्कृतिक आंदोलन है जो समाज को शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत एवं अन्य ललित कलाओं के प्रति आकर्षित करके उनमें भारत की अमूल्य, विविध एवं समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के प्रति रूचि जगाता है व कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का कार्य भी किया जाता है।
उन्होने बताया कि ओस्का, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन गॉंवो-शहरों व विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में करेंगें। अजय अवस्थी, सुधांशु यादव, साहिल, जया शर्मा, लख्मीचन्द शर्मा, पदम, गौतम, भूमिका, रूचि चतुर्वेदी आदि सदस्य उपस्थित रहे।