आगरालीक्स …आगरा के सराफा कारोबारी धनकुमार जैन पर हमला करने के लिए करोडों की सुपारी लेने वाले पारस गैंग के सरगना को पकड लिया है, उसके निशाने पर आगरा के कारोबारी और चिकित्सक थे, गैंग में छात्र नेता और शार्प शूटर भी हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पारस गैंग के निशाने पर मथुरा, आगरा के कारोबारी थे।
आगरा में 22 नवंबर 2015 की रात को पारस गैंग के सरगना विनोद दादा ने सराफा कारोबारी धनकुमार जैन पर हमला किया था। पकड़े जाने के बाद 17 अक्टूबर को आगरा जेल से छूटा था। उसके निशाने पर कारोबारी थे, मथुरा पुलिस ने पारस गैंग के सरगना और उसके छह साथियों को पकड लिया है।
एसपी सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्वॉट टीम प्रभारी हरीश वर्धन व कोतवाली प्रभारी एसपी सिंह ने जुबली पार्क व रेलवे फाटक धौलीप्याऊ के समीप से एक टाटा सफारी स्टोर्म सवार दो व दो चोरी की बाइक सवार चार समेत छह शातिरों को मुठभेड़ में पकड़ा। इसमें पारस गैंग का सरगना विनोद उर्फ दादा निवासी गोयला कलां सदर बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा, बबलू शुक्ला उर्फ सर्वेश निवासी सालौरी कर्नलगंज इलाहाबाद, पुष्पराज सिंह निवासी जमीन पटसरा, बलिया, प्रभाकर सिंह निवासी सरिया अहरौरा, मिर्जापुर, अजीत कुमार निवासी सहजदपुर बरेसर गाजीपुर व दिलीप कुमार निवासी सिहुवा डीह बहरिया इलाहाबाद बताया है।
पिछले माह छूटा था पारस गैंग का सरगना विनोद उर्फ दादा
एसपी सिटी ने बताया कि एक लाख का इनामी विनोद उर्फ दादा हरियाणा के पारस गैंग के सरगना पारस की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद गैंग की कमान संभाली थी। जेल में पारस गैंग के सरगना विनोद दादा ने सोनभद्र के बाहुबली अपराधी अविनाश यादव ने मथुरा जेल में आकर हाथ मिलाया था। इसके बाद से इन्होंने अपने साथियों को विनोद से मिलवाया था। दोनों गैंग के सदस्य मिलकर लूट,फिरौती,हत्या करते थे। विदित हो कुछ दिनों पूर्व ही अविनाश मथुरा से फिरोजाबाद जेल भेजा गया था।
आगरा और मथुरा के कारोबारी और चिकित्सक निशाने पर थे
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गये शातिरों ने बताया कि पैसों के लिये उनके निशाने पर मथुरा, आगरा के बडे़ उद्योगपति, व्यवसायी, चिकित्सक, बिल्डर्स निशाने पर थे। वे यहां से नशीले पदार्थ को बेचने के बाद अलीगढ़ व बुलंदशहर के कुछ सफेदपोशों से डेढ़ करोड़ रुपये लेने जाते, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए।
इलाहबाद विवि का छात्र नेता रहा है अजीत
एसपी सिटी ने बताया कि छह शातिरों में पकड़ा गया अजीत कुमार इलाहाबाद विवि का छात्रनेता भी रहा है। उस पर लूट व रंगदारी के 12 मुकदमें हैं। विनोद दादा पर हत्या, लूट, रंगदारी, फिरौती को अपहरण के 16 बबलू शुक्ला पर रंगदारी, हत्या, लूट के सात, प्रभाकर यादव पर रंगदारी, हत्या के चार, पुष्पराज पर फिरौती, हत्या, लूट के छह मुकदमे हैं। इनमें कई शार्पशूटर भी हैं।
Leave a comment