आगरालीक्स…आज की सबसे बड़ी दर्दनाक और दुखभरी दुर्घटना. नेपाल प्लेन क्रैश में 68 लोगों की मौत. 72 सीटर था प्लेन…इनमें सवार थे पांच भारतीय भी…देखें प्लेन के गिरने का वीडियो
आज रविवार को दुनिया की सबसे बड़ी दुखद खबर नेपाल से आई. 72 सीटर यात्री विमान पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में अब तक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बचाव कार्य जारी है. एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इस विमान में 10 विदेशी भी सवार थे जिनमें पांच भारत के थे. इनमें से किसी के भी बचने की कोई खबर नहीं है. यति एयरलाइंस और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसे की जो तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं वो काफी हृदयविदारक हैं. येति एयरलाइंस के इस विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.