आगरालीक्स…..आगरा में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर के मामले में डीएम ने कमेटी गठित की है। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि कि ताजगंज क्षेत्र को लिटर फ्री बनाये जाने हेतु 21 अक्टूबर को आयोजित की जा रही कार्यशाला के दौरान मा0 प्रधानमंत्री जी का आपत्तिजनक पोस्टर लगाये जाने के प्रकरण की जांच हेतु एक समिति गठित कर दी गयी है जिसमें अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) तथा प्रधानाचार्य नगर निगम इण्टर कालेज को नामित किया गया है। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे पोस्टर प्रकरण की संयुक्त रूप से जांच कर आख्या 28 अक्टूबर 2016 तक देनी है।
गुरुवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से स्वच्छता मिशन के तहत शहर को स्वच्छ बनाने का विशेष अभियान जलाया जा रहा है। इसके लिए ताजमहल के पास नगर निगम इंटर कालेज ताजगंज में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम गौरव दयाल, नगर आयुक्त इंद्र विक्रम सिंह, सीडीओ आफिस के अधिकारी, कालेज का स्टाफ, छात्र और क्षेत्रीय व्यापारी, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद थे। ऐसी सभा में पीएम मोदी के खिलाफ स्लोगन पट्टिका और कंप्यूटर द्वारा बनाए पोस्टर लगे थे। इस पर पीएम को हाथ में झाडू़ू लेकर दिखाया गया है। झाड़ू के ऊपरी हिस्से पर त्रिशूल बना है।
प्रधानमंत्री मोदी की जैकिट पर ‘‘गुजरात जेनोसाइड’’ लिखा है और पोस्टर के एक भाग में अंग्रेजी भाषा में ‘‘मिस्टर मोदी! हाउ वुड यू क्लियर दीज ब्लड स्टेंस….?’’ लिखा है। कार्यक्रम स्थल ऐसी कई स्लोगन पट्टिका थीं। देर शाम इसका पता चलने पर जांच कराई जा रही है। प्रशासन ने कालेज के अधिकारियों से बात की। यह मालूम करने के लिए कहा गया कि पट्टिकाएं बनवाने की जिम्मेदारी किसे दी गई थी। रात में ही उससे भी बात की गई, इंद्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त का कहना था कि एक अच्छे काम को बदनाम करने की कोशिश की गई है। लगता है पोस्टर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लगे होंगे। इतनी भीड़ में कोई ऐसे पोस्टर लगा जाए और किसी पता नहीं लगे ऐसा हो नहीं सकता है। नगर निगम इंटर कालेज के प्रिंसिपल से भी वार्ता हुई है
Leave a comment