धूल, कीचड़ और रेत से भरे अंजान रास्तों से गुजरेगी।
पचकुईयां स्थित हिट्स एक्सपोर्ट में मंगलवार को हुई प्रेसवार्ता में मोटर स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य संरक्षक हरविजय बाहिया ने बताया कि 30 जनवरी को आगरा में ताज कार रैली का शुभारंभ होगा और 31 जनवरी को लॉयन सफारी, इटावा में समापन होगा। कार रैली में शामिल होने के लिए ताज कार रैली फेसबुक पेज पर गुरुवार से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जा सकते हैं।