Police stopped farmers going from Agra to Delhi# agra news
आगरालीक्स…आगरा में ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर दिल्ली जा रहे थे किसान. पुलिस ने घेराबंदी कर रोका. किसान बोले—आज नहीं तो कल—जाएंगे जरूर…
दो दर्जन किसान जा रहे थे दिल्ली
आज सुबह भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में गांव बमरौली कटारा, गढ़ी वृंदावन से करीब 2 दर्जन से अधिक किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन किसानों को पुलिस ने घेराबंदी कर दिल्ली जाने से रोक दिया. इस दौरान किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए. किसान जहां दिल्ली जाने को लेकर अड़े रहे रहे तो वही पुलिस भी मोर्चे पर डटे रही. किसानों के दिल्ली जाने को लेकर आगरा में पुलिस प्रशासन ने जगह—जगह शनिवार को किलेबंदी कर दी, जिससे कि कोई भी किसान आगे ना बढ़ सके.
भारी पुलिस बल रहा तैनात
फतेहाबाद रोड के रमाडा होटल और एक्सप्रेस वे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टरों की चेकिंग की गई. इस बात को लेकर किसानों ने सरकार और प्रशासन पर किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन चाहे कितना भी जोर लगा ले, मगर वे दिल्ली जरूर जाकर रहेंगे. उन्होंने परेड में शामिल होने की बात कहते हुए बिल वापसी तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है.