आगरालीक्स….. आगरा में कोरोना के केस कम होने के साथ ही जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। 22 मई से आगरा कैंट के रिजर्वेशन काउंटर खुल जाएंगे, एक जून से चलने वाली ट्रेनों के लिए लोग रिजर्वेशन करवा सकेंगे।
आगरा सहित उत्तर मध्य रेलवे में दिनांक 22.05.20 से यात्री आरक्षण काउंटर काम करना शुरू कर देंगे और धीरे-धीरे इसे बढ़ा कर लॉकडाउन के पूर्व के सामान्य स्तर तक ले ज़ाया जाएगा। सामान्य सेवा केंद्रों(कॉमन सर्विस सेंटर) और अधिकृत टिकट एजेंटों सहित लॉकडाउन से पहले के आरक्षण के सभी तरीके दिनांक 22.05.20 से करेंगे कार्य।
रेलवे आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए चरणबद्ध तरीके से आरक्षण काउंटर खोलने जा रहा है। क्षेत्रीय रेलों को स्थानीय जरूरतों और स्थितियों के अनुरूप आरक्षण काउंटर खोलने और नोटिफाई करने के निर्देश दिए गए है।
उत्तर मध्य रेलवे ने कल से अपने ज़ोन में पीआरएस काउंटर खोलने का निर्णय लिया है और इसे चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन के पहले वाले सामान्य स्तर तक बढ़ाया जाएगा। दिनांक 22.05.20 को ये काउंटर 10 बजे खुलेंगे और दिनांक 23.05.20 से सामान्य समय के अनुसार खोले जाएंगे। सामान्य सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर), अधिकृत टिकट बुकिंग एजेंट और आरक्षण के अन्य सभी वैध स्रोत भी दिनांक 22.05.20 से कार्य करना प्रारम्भ कर देंगे।
एक जून से 200 ट्रेनों का संचालन
इस कदम से उन सभी व्यक्तियों को लाभ होने वाला है जो लंबे समय से ट्रेनों में यात्रा करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन लॉक डाउन होने के कारण यात्रा करने में असमर्थ थे। भारतीय रेल ने 200 नई समयसारिणीबद्ध ट्रेनों की घोषणा की है जो 1 जून 2020 से चलाई जाएंगी।