मथुरालीक्स ….रक्षाबंधन कब मनाया जाएगा, 30 अगस्त या 31 अगस्त को। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में रक्षाबंधन मनाने की तिथि घोषित, इस दिन बांके बिहारी लाल यानी ठाकुर जी के हाथ में कलाई बांधी जाएगी।
रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा या 31 को मनाया जाए। इसे लेकर अलग अलग तर्क दिए जा रहे हैं। 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि होने के कारण रक्षाबंधन मनाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन 30 अगस्त को भद्राकाल है ऐसे में राखी नहीं बांधी जा सकती है। ऐसे में 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद भद्राकाल खत्म होने के बाद राखी बांधने की सलाह दी जा रही है।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 31 अगस्त को रक्षाबंधन
इस सबके बीच ठाकुर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में रक्षाबंधन मनाने की तिथि घोषित कर दी गई है। मंदिर सेवायत श्रीनाथ गोस्वामी का कहना है कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। कहना है कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सनातनी पंचांग की तिथियों को सूर्योदय के अनुसार माना जाता है, 30 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 10.58 बजे पर लग रही है और पूर्णिमा तिथि दूसरे दिन 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे तक रहेगी। ऐसे में 31 अगस्त का सूर्योदय पूर्णिमा तिथि में होगा इसलिए मंदिर में 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा और ठाकुर बांके बिहारी लाल को राखी बांधी जाएगी। 31 अगस्त को भद्रा भी नहीं है।