Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Rasuka was served on Aligarh’s liquor mafia Anil Chaudhary, lodged in Agra’s Central Jail
आगरालीक्स… आगरा की सेंट्रल जेल में बंद अलीगढ़ के शराब माफिया अनिल चौधरी पर रासुका। अब तक तीन माफिया पर की गई है रासुका की कार्रवाई।
मुख्य आरोपियों में शामिल है अनिल चौधरी
अलीगढ़ में वर्ष 2021 में प्रदेश भर में सुर्खियों में रहे जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपियों में शामिल शराब माफिया अनिल चौधरी पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
दर्ज थे 17 मुकदमे, अधिकांश में जमानत
अनिल वर्तमान में आगरा केंद्रीय कारागार में निरुद्ध है। इस कांड में अनिल पर 17 करीब मुकदमे दर्ज हैं। अधिकांश मुकदमों में अनिल की जमानत हो चुकी है। इसी क्रम में जिला पुलिस द्वारा रासुका की रिपोर्ट तैयार की गई।
अलीगढ़ पुलिस ने जेल आकर रासुका तामील कराया
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पूरी रिपोर्ट अनुमोदन के लिए डीएम इंद्र विक्रम सिंह को भेजी। डीएम ने इस पर संस्तुति दे दी। इसी आधार पर अलीगढ़ पुलिस द्वारा आगरा जेल में अनिल पर रासुका तामील कराया गया है।
ऋषि और मुनीष पर पहले लग चुका है रासुका
इस कांड में यह तीसरे मुख्य आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। इससे पहले ऋषि शर्मा व मुनीष शर्मा पर रासुका लगाया था, जिसमें ऋषि पर रासुका पुष्ट भी हो चुका है।
33 मुकदमे और 89 लोग हुए थे गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि इस शराब कांड में अलीगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 33 मुकदमे दर्ज कर करीब 89 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने भी अनिल पर रासुका लगाए जाने की पुष्टि की है।