आगरालीक्स…(23 July 2021 Agra News) आगरा में शुक्रवार को भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. जुलाई में अब तक 14 पॉजिटिव मिले हैं तो 40 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. जानिए आगरा में अब कितने हैं मरीज
शुक्रवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. जुलाई माह तो आगरा के लिए कोरोना से बड़ी राहत लेकर आया है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार आगरा में शुक्रवार को भी एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. #Agra में अबतक 25720 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से अब तक 25238 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं. पिछले 24 घन्टे में 6328 सैम्पल के सापेक्ष कोई नया मरीज नही पाया गया. पिछले 24 घन्टे में 1 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर. वर्तमान में कुल 26 सक्रिय कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
जुलाई में 14 मरीज मिले तो 40 ठीक हुए
जुलाई माह आगरा में कोरोना के प्रति कितनी राहत लेकर आया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आगरा में जुलाई माह में अब तक केवल 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 40 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर गए हैं. आगरा में कोरोना से रिकवरी प्रतिशत 98.12 प्रतिशत है. आगरा में अब तक 1334212 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.