Thursday , 20 March 2025
Home बिगलीक्स Rs 500 & RS 1000 illegal in India: Bank & ATM close on 9th November in Agra
बिगलीक्स

Rs 500 & RS 1000 illegal in India: Bank & ATM close on 9th November in Agra

आगरालीक्स….. आगरा में आज बैंक और एटीएम बंद रहेंगे। 500 और एक 1000 रुपये के नोट को लेकर सूर्योदय के साथ चर्चा होने लगी। दुकानों पर लोग नोट लेकर घूम रहे हैं, पेट्रोल पंप पर एक हजार का नोट देकर 100 रुपये का पेट्रोल डलवाया जा रहा है।

मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट का चलन बंद हो गया है, अब आप 500 का नोट लेकर जाते हैं तो घूमना पडेगा, दुकानदार 500 का नोट स्वीकार नहीं करे तो उस पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है।
हेल्प लाइन नंबर
मुंबई आरबीआई का नंबर 022-22602201 और दिल्ली डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स का हेल्पलाइन नंबर 011-23093203 है।

दूध से लेकर ब्रेड तक नहीं मिल रहा
आगरा में सुबह लोग दूध और ब्रेड लेने के लिए दुकानों पर पहुंचे, उनसे 500 और 1000 का नोट लेने से मना कर दिया गया। 100 रुपये के नोट पर ही सामान दिया जा रहा है।
500 का नोट 450 रुपये में
500 रुपये के नोट स्वीकार न होने पर मार्केट में खलबली मची हुई है, चर्चाएं चल रही हैं कि 500 के रुपये के खुले देने पर 50 रुपये लिए जा रहे हैं, इस तरह 500 रुपये के 450 रुपये मिल रहे हैं।

ये जानें
हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, पेट्रोल पंप पर 11 नवंबर रात 12 बजे तक 500-1000 के नोट लिए जाएंगे।
500 और 1000 के नोट 30 दिसंबर तक ये नोट बैंक में जमा कराए जा सकेंगे।
500 और 1000 के नोट 31 मार्च 2017 तक घोषणा पत्र (डिक्लरेशन फॉर्म) के साथ सीधे आरबीआई में जमा कराए जा सकेंगे।
10 से 24 नवंबर तक एक दिन में 4000 रुपए मूल्य के नोट ही जमा कर सकेंगे।
नई व्यवस्था लागू करने के लिए बैंक 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। 10 नवंबर से खुलेंगे।
एटीएम से 500-1000 के नोट हटाने के लिए इन्हें बुधवार-गुरुवार को बंद रखा जाएगा।
10 नवंबर के बाद एटीएम से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए निकालने की लिमिट तय की गई है।
कार्ड और चेक से लेनदेन पहले की तरह होता रहेगा।
500 और 2000 के नए नोट आएंगे
सरकार 500 और 2000 के नए नोट निकालेगी।
500 के नोट पर लाल किला और 2000 के नोट पर मंगलयान के चित्र होंगे।
(इंटरनेट फोटो) 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra Manav Sharma Death Case : NBW against wife Nikita & Father in Law#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी से...

बिगलीक्स

Agra News : 88.95 KM long 11 new Agra Metro corridor, Full detail#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में हर जगह से मेट्रो मिलेगी। 88.95...

बिगलीक्स

Agra News : Rs 200 note found in Copy during UP board evaluation#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12...

बिगलीक्स

Agra News : Hospitals in Basement may be closed#Agra

आगरालीक्स..Agra News : . आगरा में बेसमेंट में चल रहे हॉस्पिटल बंद...

error: Content is protected !!