Thursday , 27 March 2025
Home बिगलीक्स Rs 500 & Rs 1000 old notes exchange start in Agra
बिगलीक्स

Rs 500 & Rs 1000 old notes exchange start in Agra

आगरालीक्स …..आगरा में 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट बदलने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। धक्कामुक्की के बीच नोट बदले जाने लगे हैं, कहां बदले जा रहे, क्या साथ ले जाना होगा।
आगरा में गुरुवार सुबह से ही एसबीआई, पीएनबी, कैनरा बैंक, बैंक आॅफ बडौदा सहित अन्य बैंकों पर लोगों की लंबी लाइन लग गई है। बैंक खुलते ही धक्कामुक्की होने लगी। पुराने नोट बदलने के साथ ही कैश जमा करने के लिए लोग बैंकों के बाहर लाइन में लगे हैं।
डीएम गौरव दयाल के अनुसार बैंकों में नये नोटों की कमी न हो इसके लिए आसपास की बैंकों को तालमेल के निर्देश दिए गए हैं। एक बैंक में कैश खत्म होने पर दूसरी बैंक से कैश उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैंकों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा। वहीं, डीएम ने अग्रणी बैंक प्रबंधक पंकज सक्सेना के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत शहर में भी पुराने नोट बदलने या धनराशि जमा करने के संबंध में प्रक्रिया जारी की है।

banki 2
इस तरह बदले जाएंगे पुराने नोट

नोट बदलने के लिए एक फॉर्म भरना होगा
इसमें 1000 व 500 रुपये के नोटों का विवरण देना होगा
पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड या सरकारी विभाग अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र अपने साथ ले जाना होगा
यहां बदले जा सकेंगे नोट
. 1000 -500 के पुराने नोट किसी भी बैंक शाखा अथवा प्रधान डाकघर या उपडाकघर में बदले जा सकते हैं।
. प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 4000 रुपये तक का विनिमय प्रार्थना पत्र के साथ कर सकता है। इतनी धनराशि के विनिमय लिए बैंक खाते की आवश्यकता नहीं है। लेकिन निर्धारित प्रारूप के साथ पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
. अगर धनराशि 4000 रुपये से अधिक है तो उसे बैंक खाते में ही जमा कराना होगा। ये राशि विभिन्न स्थानों पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन में भी जमा कराई जा सकती हैं।
बैंक से अपने एकाउंट से निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये
. बैंक खाते से निकासी के लिए निकासी पर्ची अथवा चेक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं एवं एक सप्ताह में ये राशि 20,000 रुपये तक ही सीमित हैं। फिलहाल ये सीमा 24 नवंबर 2016 तक के लिए है।
एटीएम से निकलेंगे 2000 रुपये
नवंबर 2016 तक एटीएम द्वारा 2000 रुपये प्रति एटीएम कार्ड प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे। 19 नवंबर से ये सीमा 4000 रुपये हो जाएगी।
. अन्य तकनीकी माध्यम जैसे क्लीयरिंग, आरटीजीएस, नेफ्ट आदि की सेवाएं सुचारु रूप से चलेंगी।

अभी 100 के नोट ही मिलेंगे
बैंकों में 100 रुपये के नोट ही मिलेंगे। बैंकों में 125 करोड के 100 और 50 के नोट हैं। 500-1000 रुपये के नए नोटों की उपलब्धता बैंकों में तीन से चार दिन के बाद हो सकेगी। लीड बैंक मैनेजर पंकज सक्सेना के अनुसार सामान्यतौर पर बैंक में दो कैश काउंटर होते हैं लेकिन नई परिस्थितियों में गुरुवार के लिए एक्सचेंज काउंटर अलग से लगाया जाएगा। जिन बैंकों में कर्मचारियों की कमी है, वहां भी कर्मचारी भेजे जाएंगे। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को कहा गया है कि वह शाखाओं की मॉनिटरिंग करें और जहां भी भीड़ हो, उसके मुताबिक अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। बैंकिंग के अन्य कार्यों में लगे कर्मचारियों को भी कैश और एक्सचेंज काउंटर में ड्यूटी देने के लिए तैयार किया गया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Police arrested 6 smugglers with 58 kg of ganja in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बिहार से आ रहा था गांजा, यहां से राहगीरों को...

बिगलीक्स

Agra News : CM Yogi Aadityanath appreciate New TB Patient identify programme of Agra#Agra

आगरालीक्स… आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीबी के नए मरीजों को...

बिगलीक्स

Agra News : DBRAU, Agra BAMS exam postponed#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएएमएस की...

बिगलीक्स

Karni Sena attack on SP MP Ramjilal Suman house update: Police Lodge FIR against Karni Sena Okendra Rana & Former MLA Ranjeet Suman also lodge FIR#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर...

error: Content is protected !!