आगरालीक्स …आगरा में रावली रेलवे पुल के नीचे 500 के नोट से भरे तीन बैग पडे हुए हैं, उसे देखने के लिए भीड उमड पडी है, यह अफवाह फैलते ही रावली पुल पर जाम लग गया। लोग पुल से खडे होकर रेलवे ट्रैक पर बोरे देखते रहे। कुछ लोग नीचे रेलवे ट्रैक पर उतर कर गए, लेकिन वहां कोई बोरा नहीं थी। इस तरह की अफवाह कि एक हजार और 500 रुपये के नोट से भरे बोरे फेंके गए हैं, दिन भर फैलती रहीं।
गुरुवार सुबह सात बजे से बैंक और डाकघर पर लोगों की भीड उमड पडी, सुबह 10 बजे बैंक खुली तब तक बैंकों के बाहर लंबी लाइन लग चुकी थी। कुछ बैंकों में चार हजार रुपये 100 और 50 रुपये के दिए गए तो कुछ बैंकों ने 500 रुपये जमा कर लिए और दोपहर बाद आने के लिए कहा। बैंक के बाहर लाइन लंबी होती गई।
पुल के नीचे डले हैं 500 रुपये के नोट से भरे बैग
दोपहर एक बजे रावली पुल के नीचे 500 रुपये के नोट से भरे बैग के पडे होने की जानकारी के बाद लोगों की भीड उमड पडी। पुल से निकलने वाले वाहन थम गए और लोग रैलिंग से रेलवे ट्रैक पर देखते रहे। कुछ लोग नीचे उतर कर गए, लेकिन वहां कोई बैग नहीं था। इसे लेकर एक घंटे तक रावली पुल पर अफरा तफरी का माहौल रहा।
इस तरह बदले जाएंगे पुराने नोट
नोट बदलने के लिए एक फॉर्म भरना होगा
इसमें 1000 व 500 रुपये के नोटों का विवरण देना होगा
पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड या सरकारी विभाग अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र अपने साथ ले जाना होगा
यहां बदले जा सकेंगे नोट
. 1000 -500 के पुराने नोट किसी भी बैंक शाखा अथवा प्रधान डाकघर या उपडाकघर में बदले जा सकते हैं।
. प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 4000 रुपये तक का विनिमय प्रार्थना पत्र के साथ कर सकता है। इतनी धनराशि के विनिमय लिए बैंक खाते की आवश्यकता नहीं है। लेकिन निर्धारित प्रारूप के साथ पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
. अगर धनराशि 4000 रुपये से अधिक है तो उसे बैंक खाते में ही जमा कराना होगा। ये राशि विभिन्न स्थानों पर लगी कैश डिपॉजिट मशीन में भी जमा कराई जा सकती हैं।
बैंक से अपने एकाउंट से निकाल सकेंगे 10 हजार रुपये
. बैंक खाते से निकासी के लिए निकासी पर्ची अथवा चेक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकाले जा सकते हैं एवं एक सप्ताह में ये राशि 20,000 रुपये तक ही सीमित हैं। फिलहाल ये सीमा 24 नवंबर 2016 तक के लिए है।
एटीएम से निकलेंगे 2000 रुपये
नवंबर 2016 तक एटीएम द्वारा 2000 रुपये प्रति एटीएम कार्ड प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे। 19 नवंबर से ये सीमा 4000 रुपये हो जाएगी।
. अन्य तकनीकी माध्यम जैसे क्लीयरिंग, आरटीजीएस, नेफ्ट आदि की सेवाएं सुचारु रूप से चलेंगी।
अभी 100 के नोट ही मिलेंगे
बैंकों में 100 रुपये के नोट ही मिलेंगे। बैंकों में 125 करोड के 100 और 50 के नोट हैं। 500-1000 रुपये के नए नोटों की उपलब्धता बैंकों में तीन से चार दिन के बाद हो सकेगी। लीड बैंक मैनेजर पंकज सक्सेना के अनुसार सामान्यतौर पर बैंक में दो कैश काउंटर होते हैं लेकिन नई परिस्थितियों में गुरुवार के लिए एक्सचेंज काउंटर अलग से लगाया जाएगा। जिन बैंकों में कर्मचारियों की कमी है, वहां भी कर्मचारी भेजे जाएंगे। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को कहा गया है कि वह शाखाओं की मॉनिटरिंग करें और जहां भी भीड़ हो, उसके मुताबिक अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। बैंकिंग के अन्य कार्यों में लगे कर्मचारियों को भी कैश और एक्सचेंज काउंटर में ड्यूटी देने के लिए तैयार किया गया है।
Leave a comment