Sad News: Young policeman living in Mathura dies of heart attack…#agranews
आगरालीक्स…मथुरा में रहने वाले युवा पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत. 2016 में एमपी पुलिस में हुए थे भर्ती…सुबह सीने में उठा दर्द, शाम को तोड़ दिया दम
आगरा मंडल के मथुरा में रहने वाले युवा पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हुई है. वह मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात थे. घरवालों को जानकारी होने पर कोहराम मच गया. आसपास के लोग भी पहुंच गए.
सौंख कबस के सहजुआ थोक गांव में कल्याण सिंह रहते हैं. इनका बेटा विनोद 2016 में मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे. वर्तमान में इनकी तैनाती इंदौर के रावजी बाजार थाने में थी. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह 8 बजे इनके सीने में दर्द उठा. इस पर वह ड्यूटी से अपने कमरे पर चले गए. कमरे पर पहुंचने के बाद जब तबियत बिगड़ी तो मकान मालिक ने अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन शाम करीब साढ़े चार बजे इलाज के दौरान मौत हो गई.
इधर युवा पुलिसकर्मी की मौत की सूचना घर पर मिली तो कोहराम मच गया. पत्नी निशा, बेटा आबू और सोना का रो—रो कर बुरा हाल हो गया है. सूचना पर नगर पंचायत चेयरमैन योगेश लंबरदार व पूर्व चेयरमैन भरत सिंह ने घर पहुंचकर शोक संवेदना जताई है.