Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Sahukar Singh Chahar elected chairman of Agra Machinery Trade Committee…#agranews
आगरालीक्स…(9 January 2022 Agra News) आगरा के व्यापारी बोले—असहनीय हो रहा जीएसटी की दरों में बदलाव. आगरा मशीनरी व्यापार समिति के अध्यक्ष बने साहूकार सिंह चाहर, उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह …
आगरा मशीनरी व्यापार समिति की एक बैठक रविवार को अतिथि वन, वाटरवक्र्स चौराहा पर हुई. बैठक की अध्यक्षता साहूकार सिंह चाहर व संचालन अमित कुमार गर्ग ने किया. मुख्य अतिथि विनय कामरा व मृदुल शुक्ला का स्वागत किया गया. बैठक में अध्यक्ष साहूकार सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में जो बदलाव किया जा रहा है, वह अब असहनीय हो गया है. इसके लिए हम सभी व्यपारियों को एकजुट होकर इसका जोरदार विरोध करना होगा, तभी हमें सफलता मिल सकती है. इस पर मुख्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे.
इसके बाद संरक्षकों की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया हुई. इसमें सर्वसम्मति से साहूकार सिंह चाहर को अध्यक्ष, गुरदीप सिंह को उपाध्यक्ष, अमित कुमार गर्ग को महामंत्री व राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया.