आगरालीक्स ….आगरा के सरकार हॉस्पिटल में प्रिग्नेंसी न होने पर इलाज के लिए पहुंची महिला के गर्भाशय में डेढ़ किलो का टयूमर (फाइब्राइड) , आपरेशन कर निकाला टयूमर, गर्भाशय को बनाया, बन सकेगी मां।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा के सरकार हॉस्पिटल देहली गेट पर शादी के पांच साल बाद भी बच्चे न होने पर 29 साल की युवती परामर्श लेने के लिए पहुंची। सरकार हॉस्पिटल के आईवीएफ एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. देवाशीष सरकार ने युवती की सर्जरी की, टयूमर का आकार बढ़ा था।
1.50 किलो का टयूमर निकाला
सरकार हॉस्पिटल के आईवीएफ एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. देवाशीष सरकार ने बताया कि सर्जरी कर 1.50 किलो का टयूमर निकाला गया। टयूमर का आकार बढ़ा था, गर्भाशय को बचाना था। टयूमर निकालने के साथ ही गर्भाशय भी बचा लिया गया। अब प्रिग्नेंसी की संभावना भी बढ़ गई है।