आगरालीक्स ..आगरा में स्कूलों की गर्मियों की छुट्टी खत्म होने वाली हैं, बच्चों के साथ ही माता पिता भी होमवर्क कराने में जुट गए हैं। ( School open after summer holiday from last week on June in Agra)
आगरा में सरकारी स्कूल 24 जून से खुल रहे हैं। जबकि मिशनरी और कान्वेंट स्कूल जून के अंतिम सप्ताह और एक जुलाई से खुल जाएंगे। गर्मियों की छुट्टी में मस्ती के बाद अब बच्चे होमवर्क पूरा करने में जुट गए हैं। ऐसे भी बच्चे हैं जिन्होंने गर्मी में घर पर रहकर अपना होमवर्क पूरा कर लिया। अब वे बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं।
स्कूल खुलते ही बदल जाएगा रुटीन
छुट्टी में बच्चे देर रात में सो रहे हैं और सुबह भी देर से उठ रहे हैं। स्कूल खुलते ही पूरो परिवार का रुटीन बदल जाएगा। बच्चों को जल्दी उठना पड़ेगा, उनका बैग और लंच तैयार करने के लिए माता पिता की सुबह भी जल्दी हो जाएगी।