एडीएम सिटी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन , सीबीएसई , आईसीएसई, संस्कृत विद्यालय, प्रातः 9 बजे से संचालित किये जायेंगे। 9 बजे से पूर्व यदि कोई विद्यालय संचालित होते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाविद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये हैं कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।
Leave a comment