आगरालीक्स …आगरा में एक स्कूल संचालक व एसोसिएशन का पदाधिकारी महिला से छेडछाड कर रहा था, वह डस्टर गाडी में था और महिला से कह रहा था कि आजा मेरी गाडी में बैठ जा। महिला ने शोर मचा दिया, चीता पुलिस ने उसे पकड कर सडक पर धुनाई की और चौकी ले आया। इसका वीडियो वायरल हो गया है और चौकी पर स्कूल संचालक ने महिला के पैर छूकर माफी मांग ली। इसके बाद समझौता हो गया।
आगरा में दो स्कूलों का संचालक अपनी डस्टर गाडी से बल्केश्वर से वाटर वक्र्स की तरफ जा रहा था। महिला पैदल जा रही थी, आरोप है कि स्कूल संचालक ने उसे रोका और कहने लगा आजा मेरी गाडी में बैठ जा, उसके मना करने पर भी वह नहीं माना, थोड़ी दूर जाकर स्कूल संचालक ने उसे फिर रोक लिया, इस तरह उसने तीन बार उसे रोका और गाडी में बैठने के लिए कहा। रास्ते में चीता मोबाइल के सिपाहियों को जाते देखकर महिला ने शोर मचा दिया। सिपाहियों ने डस्टर कार सवार स्कूल संचालक को खींच लिया। धकियाते हुए उसे बाइक पर बैठाकर पुलिस चौकी ले गए। महिला भी शिकायत करने वहां पहुंची। चौकी पहुंचने पर स्कूल संचालक के स्वर बदल गए। वह कहने लगा कि वह तो महिला से रास्ता पूछ रहा था। छेड़छाड़ के आरोप गलत हैं।
महिला के पैर छूकर मांगी माफी
महिला काफी देर तक उसके खिलाफ कार्रवाई को वहां डटी रही। पुलिस ने स्कूल संचालक महिला के पैर छुलवाकर माफी मंगवाई और मामला रफा-दफा कर दिया।
वीडियो हुआ वायरल
महिला से छेड़छाड़ के बाद पुलिस जब स्कूल संचालक को धकिया रही थी, तभी किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। स्कूल संचालक की कॉलोनी में उसने इस वीडियो को वायरल कर दिया। शनिवार को यह वीडियो कॉलोनी में वायरल हो गया, तब लोगों को घटना की जानकारी हुई। आउस पर पहले भी स्कूल में छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं। बल्केश्वर चौकी पुलिस महिला के शिकायत न करने की बात कह रही है।
Leave a comment