आगरालीक्स …आगरा में एक स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ कर दी तो नामचीन स्कूल फीस जमा करने के लिए मैसेज भेज रहे हैं, नए एडमीशिन लेने वाले छात्रों को 54 हजार रुपये जमा करने का मैसेज भेजा गया है। मैसेज में स्पष्ट लिखा है कि फीस 12 मई तक जमा करनी है, एक लाइन यह भी है कि आप अफोर्ड कर सकते हैं तो यह भी कहा है कि महामारी के चलते इस साल यानी 2020 21 में फीस में बढोत्तरी नहीं की जाएगी। इसी तरह से अन्य स्कूलों के भी फीस जमा करने के लिए मैसेज आने लगे हैं।
लॉक डाउन के चलते मार्च से स्कूल बंद हैं, कुछ स्कूलों ने आनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं। कई जगहों पर तीन महीने की फीस माफ कर दी गई है, आगरा के सभी संत आसाराम जी बापू कॉलेज शमसाबाद ने भी तीन महीने की फीस माफ कर दी है। मगर, लॉक डाउन बढने के चलते स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस जमा करने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं।
स्कूल द्वारा भेजा गया मैसेज
Dear Parents,
If you can afford to pay school fee including admission fee, please follow the instructions given below:-
Deposit the fee Rs. 54,990/- (Admission fee 1st quarter fee) through net banking on or before 12/5/20.( Account details Π Same as Registration time).
(Considering the financial position of people during this pandemic and following the Govt. instructions, there is no hike in the school fee for the year 2020-Φ21).
Regards
St. PeterΦs College (SMS part 2/4)
Contact No: 9719455115 (Timing 10:00 am to 2:00 pm)