नईदिल्लीलीक्स… भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टूटती हुई पिच पर आर अश्विन के शानदार शतक से भारत की स्थिति बहुत मजबूत हो गई है।\
समाचार लिखे जाने तक भारत ने 9 विकेट पर 284 रन बना लिए थे। भारत की बढ़त 479 रन की हो गई थी।
कोहली ने भी स्थिति को किया मजबूत
भारत ने आज रोहित शर्मा और पुजारा के साथ पारी एक विकेट के नुकसान से आगे बढ़ाया लेकिन 55 रन के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर लीच का शिकार हो गए। इसी स्कोर पर पहली पारी के शतकवीर रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पारी को पंत के साथ आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन पहली पारी में 58 रन बनाकर नाबाद रहने वाले पंत आठ रन बनाकर आउट हो गए। पंत को रहाणे से पहले प्राथमिकता दी गई थी। इसके बाद आए रहाणे भी कप्तान कोहली का ज्यादा देर तक साथ नही दे सके और 10 रन बनाकर आउट हो गए।
अश्विन का पांचवां शतक
इसके बाद विराट कोहली और आर अश्विन के बीच साझेदारी शुरू हुई विराट कोहली और अश्विन ने भारत के स्कोर को दो सौ के पार पहुंचाया। इसके बाद कोहली 62 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर पर आर अश्विन इस तरह से जम गए कि अंग्रेज गेंदबाजों को बुरी तरह से हलकान कर दिया। कुलदीप यादव तीन रन और इशांत शर्मा सात रन के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया। भारत को पहली पारी में 195 रन की बढ़त मिली है। आर अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में यह पांचवा शतक है। उन्होंने यह शतक अपने घरेलू मैदान पर बनाया है।