आगरालीक्स… शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 52,100 स्तर को पार कर गया है। निफ्टी इंडेक्स भी 15,300 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 719 अंक चढ़कर 36,828.30 पर पहुंच गया है।
दोपहर तक 574 अंक की बढ़त

शेयर बाजार शुक्रवार को सपाट पर बंद होने के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस पर दोपहर दो बजे तक 574 अंकों की बढ़त के साथ 52,119.05 पर कारोबार करहा है। कारोबार के दौरान इंडेक्स ने उच्चतम स्तर 52,177.50 को भी छाआ। इंडेक्स में सबसे ज्यादा आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 3.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा ता। इसी तरह बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी 3-3 प्रतिशत की बढ़त है।
एक्सचेंज पर 46 प्रतिशत शेयरों में बढ़त
एक्सचेंज पर 3,094 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इसमें 1,437 शेयरों में बढ़त और 1,503 शेयरों में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैंप भी 205.42 लाख करोड़ रुपये पार हो गया है।