आगरालीक्स.. वीडियो ..आगरा में दिनदहाडे बैंक में लूट, बदमाशों ने की फायरिंग,कैश लूट कर फरार।
आगरा के इरादत नगर में कैनरा बैंक की शाखा है। सोमवार शाम चार बजे एक बाइक से तीन बदमाश आए। एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा और दो बदमाश तमंचा लेकर बैंक में घुस गए। बैंककर्मियों ने पुलिस को बताया कि बैंक में घुसते ही बदमाशों ने गोली चला दी, गोली बैंक के शीशे में लगी। इससे बैंककर्मी दहशत में आ गए। एक बदमाश ने तमंचा तान दिया और दूसरा बदमाश बैग में कैश भरने लगा।
सात लाख की लूट
बदमाशों ने बैंक से सात लाख रुपये बैग में भर लिए, कैश से भरा बैग लेकर बदमाश बाहर निकले और फायरिंग करते हुए बाइक से तीनों बदमाश फरार हो गए।
दुस्साहसिक वारदात से दहशत में बैंककर्मी
बदमाशों की दिनदहाडे दुस्साहसिक वारदात से बैंककर्मी दहशत में आ गए। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी पहुंच गए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।