नईदिल्लीलीक्स.. देश के चार राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर से हड़कंप मच गया है। महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में सुरक्षा विशेष कदम उठाए गए हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,582 नये मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 78 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में सीएम ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है। उत्तराखंड सरकार ने पांच राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। बेंगलुरु में दस औऱ मामले सामने आने के बाद एक अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है।
महाराष्ट्र में आपात बैठक
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है, जिसमें बीएमसी और प्रदेश के प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे। कोरोना का प्रसार रोकने को कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं।
उत्तराखंड में आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट उत्तराखंड सरकार ने महाराष्ट्र, गुजरात केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से राज्य में आने वाले लोगों का टेस्ट कराने का फैसला किया है। राज्य के सभी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सरकार ने कहा है कि इस नियम का सभी को पालन करना होगा।
चार राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर
देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे रहे जहां रिकरवर होने वाले मरीजों के मुकाबले नये संक्रमितों की पहचान जयादा हुई है। इनमें से चार राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ शामिल हैं। पंजाब में पिछले दस दिन से, पंजाब में बारह दिन, चंडीगढ़ में दस और जम्मू-कश्मीर में सात दिन से कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं। केरल में हालात काबू में आने लगे हैं।
बंगुलुरु में एक और अपार्टमेंट सील
बंगलुरु में एक अपार्टमेंट में दस लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। वृहद, बंगलुरु महानगर पालिका से आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने बताया कि एसजेआर वार्टर पार्क अपार्टमेंट में 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संक्रमण के दस मामले में सामने आए हैं। इस कैंपस में 9 ब्लॉक है, जिनमें से छह ब्लॉक को सील कर दिया गया है।