Sensex crossed 59 thousand for the first time, gold prices fell
नईदिल्लीलीक्स(16th September 2021)…सेंसेक्स पहली बार 59 हजार पार. टेलीकॉम और आॅटो शेयरों में उछाल. सोने के दाम गिरे.
हर रोज नया रिकॉर्ड
शेयर बाजार ऊंचाई का हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 417.96 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 59141.16 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी बीस अंक की तेजी के साथ 17576.90 तक पहुंच गया।
इतने अंकों पर खुला
आज सुबह बीएसई का सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 58881.04 पर खुला। कुछ ही देर में ये 185 अंकों की उछाल के साथ अब तक के शीर्ष पर 58908.18 पर चला गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 17539.20 पर खुला। कुछ ही देर में ये भी अपने उच्चतम स्तर पर 17576.90 पर पहुंच गया।
टेलीकॉम और आॅटो शेयरों में उछाल
केंद्र सरकार ने बुधवार को ही आॅटो और टेलीकॉम सेक्टरों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया था। जिसके बाद टेलीकॉम और आॅटो शेयरों में उठापटक शुरू हो गई। भारती एयरटेल आज सुबह 2.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 743.90 रुपये पर पहुंच गया था लेकिन कुछ ही देर में लाल निशान पर लौट आया। जबकि वोडाफोन आइडिया करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ 10.26 रुपये पर चला गया। अनिल अंबानी के समूह रिलायंस कम्युनिकेशन में आज पांच फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा और यह 3.42 रुपये तक पहुंच गया। मारुति सुजुकी का शेयर भी आज कुछ देर के लिए 6940 रुपये तक पहुंचा, बाद में ये भी लाल निशान पर आ गया। यही हाल टाटा मोटर्स का रहा, जिसका शेयर 314.70 रुपये तक पहुंचा लेकिन बाद में लाल निशान पर आ गया।
आभूषणों की खरीदारी बढ़ी
त्योहारों के नजदीक आने के साथ ही आभूषणों की खरीदारी बढ़ गई है। इस बीच भारतीय सराफा बाजार में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सोने की कीमतें कल के मुकाबले 416 और चांदी 549 रुपये की कमी आई। सोना के दाम गुरुवार शाम को 46839 रुपये प्रति दस ग्राम थे। चांदी का दाम 62532 रुपये प्रति किलोग्राम थी।