इंदौरलीक्स…मध्य प्रदेश में अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से कमीशन मांगने का पत्र वायरल होने और इस पर ट्वीट करने पर प्रियंका गांधी, कमलनाथ के साथ उनके ट्विटर हैंडलर फंसे। एफआईआर दर्ज।
भाजपा नेता ने इन लोगों पर कराई एफआईआर दर्ज
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक निमेष पाठक की शिकायत पर शनिवार को भोपाल व इंदौर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश व अरुण यादव, कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा और पत्र जारी करने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
भोपाल क्राइम ब्रांच ने आइपीसी की धारा 469, 500, 501 के तहत मामला दर्ज किया तो इंदौर के संयोगितागंज थाने की पुलिस ने धारा 420 और 469 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कहा- भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर रिपोर्ट
पुलिस ने कहा है कि उसने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के ट्विटर हैंडलर्स के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है।