Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
SGST team raid on Marble unit, Rs 24 Lakh tax collection in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में जीएसटी की टीम को मार्बल और टाइल्स कारोबारियों के यहां छापे में मिली गड़बड़ी, पांच इकाईयों पर मारे गए छापे।
आगरा में इंटेलीजेंस की सूचना पर राज्य एसजीएसटी की टीम ने शाहदरा मंडछी स्थित अग्रवाल टाइल्स, एसआर मार्बल टाइल्स, श्रीजी ग्रेनाइट सहित पांच इकाईयों पर बुधवार को छापा मारा। टीम ने इन इकाईयों से खरीद बिक्री का रिकॉर्ड लिया है, स्टॉक चेक करने के साथ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कार्रवाई रात तक चली।
24 लाख रुपये कराए जमा
एसजीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह का मीडिया से कहना है कि स्टाक का मिलान करने पर गड़बड़ी मिली है, मार्बल और टाइल्स कारोबारियों से 24 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया गया है।