आगरालीक्स.. आगरा में एक युवती ने 100 नंबर पर फोन किया कि कारोबारी का बेटा छेडछाड कर रहा है। पुलिस ने युवती और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है, उनके द्वारा आपसी विवाद के चलते कारोबारी के बेटे को छेडखानी के मामले में फंसाने के लिए साजिश रची गई थी। कारोबारी के बेटे से पैसे वसूलने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र निवासी हार्डवेयर कारोबारी की बेटी 11 वीं कक्षा में पढ रही है, वह चार अगस्त को कोचिंग जा रही थी, एक युवक उससे छेडखानी करने लगे, छात्रा के सहपाठी ने बचाया तो उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड लिया, उसने थाना न्यू आगरा पहुंचने के बाद मांफी मांग ली, इसके बाद समझौता हो गया। लेकिन युवक इससे चिड गया और कारोबारी के परिवार को फंसाने के लिए महिला दोस्त के साथ साजिश रची।
महिला ने 100 नंबर पर फोन कर की छेडखानी की शिकायत
बुधवार को साजिश के तहत महिला और उसके दो साथी रास्ते में खडे हो गए, इसी रास्ते से हार्डवेयर कारोबारी का बेटा अपने घर जाता है। आरोप है कि कारोबारी के बेटे को देख युवती ने आवाज लगाई लेकिन वह नहीं रुका, इसके बाद युवती ने 100 नंबर पर फोन कर दिया, गाडी का नंबर बताते हुए कारोबारी के बेटे पर छेडछाड का आरोप लगाया। पुलिस कारोबारी के घर पहुंच गई।
मोबाइल की रिकॉर्डिंग से खुला मामला
पुलिस के पहुंचने से पहले ही कारोबारी के बेटे को एक मोबाइल रिकॉर्डिंग मिली, इसमें युवक अपनी महिला दोस्त के साथ कारोबारी के बेटे को छेडछाड में फंसाने की बात कर रहा है। युवती से कह रहा है कि वह रास्ते में खडी हो जाए, कारोबारी के बेटे को हाथ देकर रोक ले, उससे बात करने के बाद छेडछाड के आरोप लगाते हुए शोर मचा दे। इस रिकॉर्डिंग को लेकर कारोबारी थाने पहुंच गया, पुलिस ने युवती और उसके एक दोस्त को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
फाइल फोटो