Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Shock to India before the start of Asia Cup Head Coach Rahul Dravid Corona positive
नईदिल्लीलीक्स… भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप शुरू होने से पहले ब़ड़ा झटका। टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव। टीम को आज होना है रवाना।
राहुल को आज टीम के साथ होना था यूएई रवाना
टीम इंडिया के हेडकोच राहुल द्रविड़ ब्रेक पर चल रहे थे। जिम्बाब्वे के साथ कल समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी वह नहीं गए थे, उनके स्थान पर वीवीएस लक्ष्मण को भेजा गया था ,जिनकी अगुवाई में केएल राहुल ने 3-0 से सफाया किया है।
एशिया कप 27 अगस्त से हो रहा है शुरू
एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरू होना है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 28 अगस्त को है। भारतीय टीम के हेड कोच के कोरोना पॉजिटिव होने से टीम के लिए झटका माना जा रहा है।