आगरालीक्स ..आगरा में मामूली विवाद के बाद युवक ने अपनी दुकान में पेट्रोल छिडकर आग लगा दी, आग की चपेट में घर भी आ गया और स्वाह हो गया। आग की लपटें उठती देख लोगों के होश उड गए, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन लपटें तेज होती चली गईं।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में बांईपुर रोड पर श्यामवीर यादव का मकान है, मकान में एक दुकान है, इसे उन्होंने किराए पर दे दिया था। इसमें प्रोविजनल स्टोर चल रहा था। दुकानदार का सोमवार की रात को पडोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि गुस्से से तमतमाए दुकानदार ने अपनी दुकान में पेट्रोल छिडकने के बाद आग लगा दी, कुछ ही देर में दुकान से आग की लपटें तेज हो गईं, दुकान से आग मकान तक पहुंच गई और उसे भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें बिकराल होने पर स्थानीय लोगों आ गए, उन्होंने आग पर काबू करने के प्रयास किए, लेकिन लपटें तेज होती चली गई। दुकान के साथ ही मकान भी स्वाह हो गया है।
Leave a comment